Breaking Newsखगड़ियादेशपटनाबिहार
खगड़िया में 13 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
खगड़िया :- खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल नंबर एक इलाके के मकड़कोल बहियार में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से दो किसानों के खेत में लगे फसल जलकर राख हो गया। बताते चलें कि बहियार में आग लगते देख आसपास काम कर रहे किसानों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनते आसपास के लोगो ने आग को बुझाया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया मकड़कोल बहियार में किसी अज्ञात लोगो के द्वारा खेत में लगे गेहूं की फसल में आग लगा दिया गया। जिससे पसराहा निवासी स्व रसिक सिंह के पुत्र रंजीत सिंह का दस कट्ठा और पवन भारती के पांच कट्ठा खेत में लगे गेहूं की फसल जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।