पटना में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, दुर्घटना में व्यापारी की मौत, ड्राइवर मौके से फरार

पटना :- राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर पटना के बिहटा -बिक्रम मुख्य मार्ग के बिहटा थाना क्षेत्र के हीरावनपुर गांव के पोखर के समीप रविवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिससे घटनास्थल पर ही गल्ला व्यापारी की दबकर मौत हो गई।
जबकि, चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलांवा गांव निवासी विश्वनाथ राय का 42 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में किया गया है।
वही, मृतक अनिल कुमार दाल मिल चलाने का काम करते हैं, रविवार को बिहटा बाजार सह मंडी में गांव के ही पिकअप पर मसूर का दाल लादकर बेचने जा रहा थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप दूसरे वाहन से चकमा खाकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही गल्ला व्यापारी की दबकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की करवाई जुट गई । साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है
वही, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की मृतक अनिल कुमार दाल मिल चलाने का काम करते हैं,रविवार को बिहटा बाजार सह मंडी में गांव के ही पिकअप पर मसूर का दाल लादकर बेचने जा रहा थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप दूसरे वाहन से चकमा खाकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलटी मार दी। सड़क हादसे में अनिल कुमार की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।फिलहाल पीड़ित परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा।