Breaking NewsElectionदेशमुंगेरराजनीति

मुंगेर में पीएम मोदी की हुंकार ,बोले- किसानों की जमीन और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर।

आपके वोट की वजह से दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजा है- पीएम मोदी।


लाल मोहन महाराज की रिपोर्ट।
मुंगेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंगेर में विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की जमीन और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है। पीएम मोदी ने सफियासराय स्थित एयरपोर्ट मैदान पर अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे से की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचे लोगों का मैथिली में अभिवादन किया।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीए के द्वारा 10 साल में किए गए कार्यों की चर्चा की। इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया जानती है यह भारत का समय है। बीते दस सालों में भारत की जो साख बढ़ी है वो देश के नागरिकों के लिए गौरव है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सब आपके वोट के कारण ही हुआ है।आपके वोट की वजह से दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजा है। आज जो दिख रहा है आपके वोट का ही परिणाम है।
राजद पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि लालटेन के जंगलराज से मुंगेर काफी प्रभावित हुआ था ।लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने मिलकर बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है। अब तेजी से भारत का विकास हो रहा है।ट्रेन के डब्बे और इंजन भी अब देश में विकसित हो रहे हैं। बिहार को विकसित होने का भी यही समय है।बिहार को रेल कारखाने को बहुत लाभ होने वाला है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जो चुनावी संग्राम चल रहा है, उसमें एक तरफ एनडीए का मॉडल है वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन का मॉडल है। उनका मॉडल तुष्टिकरण है जबकि हमारा मॉडल संतुष्टिकरण का है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है। कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है।कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि वह देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करा एंगे।भ्रष्टाचार से लोगों को बर्बाद करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर लग गयी है। कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वेक्षण करेगी और आप पर विरासत टैक्स लगाएगी।इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी आधी से ज्यादा संपत्ति हड़प लेगी। विरासत कर लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक में बांटेगी।इस वजह से आज पूरा देश, युवा, बुजुर्ग माता-पिता चिंतित हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की दूसरी योजना और भी खतरनाक और भारतीय संविधान की भावना के विरुद्ध है।कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है ।
कांग्रेस ने कर्नाटक में एक मॉडल बनाया है।उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया।संविधान द्वारा ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण में से कटौती कर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया गया।अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है। ये लोग कान खोल कर सुन लें, जब तक मोदी है, तब तक ये एस सी,एस टी,ओबीसी का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे। यह मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं जो दूसरी बार मुंगेर पहुंचे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुंगेर आये थे।इसी हवाई अड्डा मैदान से उन्होंने चुनावी सभा के माध्यम से मतदाताओं से मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।
पीएम मोदी ने बिहार में बूथ लूट और जंगलराज की याद दिलाई। वहीं प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार में बिहार को भी मदद मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं ।बिहार में तेजी से कार्य हो रहा है। 2005 के नवंबर में हम लोग आए थे । अच्छे ढंग से विकास कार्यों को क्रियान्वित किया गया । 2006 में मुस्लिम भाइयों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी थी। हिंदुओं के 60% मंदिरों की भी घेराबंदी कराई ग ई है ।हर घर जल नल ,शौचालय ,आवास,बिजली देने का कार्य उनकी एनडीए गठबंधन की सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि उनके शासन के पूर्व 15 साल को याद कीजिए जब लोग शाम में घर से बाहर निकल नहीं निकलते थे। एनडीए की सरकार में कानून का राज होता है। नीतीश कुमार ने मुंगेर के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को तीर छाप पर वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। वही जनसभा को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा, गिरिराज सिंह, मुंगेर के जदयू प्रत्याशी निवर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार सहित एनडीए गठबंधन के कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सुमेधा आर्या, मोहन वर्मा, मुंगेर जिले के धरहरा निवासी भाज युमो के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह उर्फ कैलू जी,बंटी सिंह सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *