टी20 कप के लिए हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी
राजीव रंजन की रिपोर्ट –
1 जून 2024 से टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाला है । टी20 विश्व कप को लेकर टीमों ने खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को सौंपनी शुरू कर दी है। इसी संदर्भ में भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने अधिकारिक रूप से आज टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले वर्ष कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी नीली जर्सी में हो गई है , ऋषभ पंत ने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । तो वहीं लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे संजू सैमसन को भी वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है , वो दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होंगे । अनुमान यह लगाया जा रहा था कि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और दिनेश कार्तिक भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने पंत और सैमसन पर ही भरोसा जताया है । वहीं हाल ही में हुए अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले और आईपीएल के इस संस्करण में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं ।
भारतीय टीम की बात की जाए तो प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा , पूर्व कप्तान विराट कोहली, ताबड़तोड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन टीम का हिस्सा हैं, ऑलराउंडर के रूप में उपकप्तान हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे , अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा शामिल हैं, तो वहीं आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहे चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और लेगस्पिनर युज़वेन्द् चहल की भी टीम में वापसी हो गई है , तो वहीं फास्ट बोलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के हाथों में है।
वही बैकअप/ रिजर्व प्लेयर के रूप में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद व आवेश खान शामिल है ।
भारतीय टीम 5 जून से अपने विश्व कप का अभियान जारी करने वाली है, 5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ है , 9 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो 12 जून को भारत यूएसए और 15 जून को कनाडा के साथ मुकाबला खेलेगी।