भीषण गर्मी में मुंगेर में स्कूली बच्चों के बेहोश होने से मची अफरातफरी।
भीषण गर्मी में बच्चों का जीना मुहाल।
मुंगेर से लालमोहन महाराज की रिपोर्ट।
मुंगेर,एक ओर सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रही है ।
वही इस भीषण गर्मी में बच्चों का जीना मुहाल हो गया है ।
मुंगेर जिले के विभिन्न विद्यालयों में इस भीषण गर्मी में कई बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिल रही है। मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में शनिवार को अपराह्न एक स्कूली छात्र के अचानक बेहोश होने से विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों व अभिभावकों के बीच अफरातफरी मच गई। बेहोश हुए छात्र को किसी तरह घर पहुंचाया गया ।कई अभिभावकों ने इस भीषण गर्मी में बच्चों के पढ़ने के समय में परिवर्तन की मांग डीएम अवनीश कुमार सिंह से की है।अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं को स्कूल में सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक पढ़ने की मांग की है । अभिभावकों ने कहा कि अगर बच्चों के पढ़ने के समय में परिवर्तन नहीं किया जाता है तो बच्चों के लिए अविलंब गर्मी छुट्टी दिया जाए। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट मुंंगेेर के जिला सचिव रंजन कुमार ने भी जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से मांग की है कि मौसम विभाग के निर्देशानुसार हीट वेव को देखते हुए अविलंब निजी व सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के पढ़ने का समय सुबह 6 से 10 बजे किया जाए या नहीं तो गर्मी छुट्टी स्वीकृत किया जाए।