Breaking NewsPatnaखेलबक्सर

पटना यातायात पुलिस की महिला सिपाही ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

एशिया लेवल के कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुई चयनित

पटना/राजीव रंजन की रिपोर्ट-

पटना यातायात पुलिस की महिला सिपाही 2954 पंचरत्ना कुमारी ने उड़ीसा राज्य के पुरी में आयोजित फर्स्ट कॉम्बैट नेशनल चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर व शानदार खेल दिखाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया । इस प्रकार एशिया लेवल के कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वो चयनित भी हो गई ।

कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में देश का पहली पुरुष एवं महिला कॉम्बैट नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कांम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं कांम्बैट एसोसिएशन ऑफ उड़ीसा के संयुक्त तत्वावधान पुरी (उड़ीसा)में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के अंडर13, अंडर15 , कैडेट, जुनियर, सीनियर एवं वेटरन, कॉम्बैट जीआई और कॉम्बैट एनओजीआई स्टाईल में किया गया, जिसमें देश के लगभग 23 से 25 प्रदेशों के खेल प्रतिनिधियों के साथ- साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी ने भाग लिया। वही पंचरत्ना कुमारी की इस उपलब्धि पर पटना की मेयर सीता साहू व ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। तैनात महिला सिपाही पंचरत्न कुमारी मूल रूप से बक्सर जिले के मनोहरपुर,राजपुर प्रखंड की रहने वाली हैं। वर्ष 2018 बैच की पंचरत्न कुमारी अब तक 5 बार नेशनल स्तर पर प्रतियोगिताएं खेलकर मेडल जीत चुकी हैं। पुलिस में ज्वाइन करने के बाद पहली बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। पंचरत्ना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी मलिक को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता राधेश्याम प्रसाद को दिया है जो पेशे से एक किसान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *