मुंगेर में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी
ड्रोन कैमरे से नक्सल प्रभावित व अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रो की जा रही है निगरानी
मुंगेर से लालमोहन महाराज की रिपोर्ट –
मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 13 मई को निर्धारित मतदान को लेकर मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुंगेर जिले के मुंगेर और जमालपुर, लखीसराय जिले के लखीसराय और सूर्यगढ़ा और पटना जिले के मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
13 मई को प्रातः 7:00 से शाम 6 बजे तक मुंगेर संसदीय क्षेत्र के मुंगेर , जमालपुर, मोकामा, बाढ़ और लक्खीसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। परंतु लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा क्षेत्र में 119 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग प्रातः 7:00 से अपराह्न 4:00 बजे करेंगे ।
सूर्यगढ़ा के अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए प्रातः 7:00 से संध्या 6:00 बजे तक का समय निर्धारित है।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और मतदान के दिन संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी ।
दियारा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदाता निर्भय होकर मतदान करें, इसके लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गई है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुंगेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है।
गर्मी के मौसम को देखते हुए हर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पीने का पानी और स्वास्थ्य सुविधा को लेकर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है।