चैंबर ऑफ़ कॉमर्स शाखा संग्रामपुर के अध्यक्ष पद के लिए नीलाभ कुमार, सचिव राजेश केसरी एवं कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता मनोनित।
नए सदस्यों ने भी कहा कि वे इसी परंपरा को आगे बढ़ाकर चैंबर का मान बढ़ाने का काम करेंगे।
संग्रामपुर,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स शाखा संग्रामपुर के बैनर तले शाखा अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव दिनांक 26/04/24 शुक्रवार को रामधनी स्मृति भवन में हुआ,जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नीलाभ कुमार, सचिव पद के लिए राजेश केसरी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए गोपाल गुप्ता समेत सभी पदो के लिए निर्विरोध चयन हुआ। इस मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स संग्रामपुर शाखा की ये परंपरा रही है कि यहां सर्व सहमति से ही अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदों का चयन निर्विरोध होता रहा हैं। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की शाखा संग्रामपुर, पिछले कई सालों से व्यावसायिक वर्ग और सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यों को सफलतापूर्वक निर्वहन करता आ रहा है।चैंबर व्यवसायिक वर्ग की समस्या जैसे माप तौल,जीएसटी टैक्स संबंधी एवं प्रोफेशनल टैक्स जैसी अन्य समस्याओं का सफलतापूर्वक निवारण करने में मददगार होता है। जहां चैंबर ऑफ़ कॉमर्स व्यवसायिक वर्ग एवं अधिकारियों को एक ही छत के नीचे लाकर संगोष्ठी का आयोजन करवाकर समस्याओं का तुरंत सटीक निवारण करवाता है। वही नए सदस्यों ने भी कहा कि वे इसी परंपरा को आगे बढ़ाकर चैंबर का मान बढ़ाने का काम करेंगे।