समस्तीपुर में महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, महिला का मानसिक स्वास्थ्य था खराब

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला के हाजीपुर- बछवाड़ा रेल खंड के मोहीउदिननगर रेलवे स्टेशन यार्ड में ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना की ओर से चलकर बरौनी की ओर जा रही मेमू ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर की है। आसपास गेहूं की फसल काट रहे मजदूर को अचानक उक्त महिला पर नजर पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन ने घटनास्थल पहुंची और शोर मचाया तो लोगों भी जुट गए।
वही, मृतक का पहचान समस्तीपुर जिला के मोहीउदिननगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले राजकुमार महतो के 49 वर्षीय पत्नी कामिनी देवी के रूप में किया गया है। वही परिजन घटनास्थल पहुंचकर शव को उक्त पटरी से उठाकर अपने घर लेकर चले गए। परिजनों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था, परिजनों द्वारा लगातार महिला इलाज करवाया जा रहा था।
इस घटना की सूचना शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को टेलीफोन के माध्यम से किसी ने दी, सूचना मिलने पर पटोरी आरपीएफ जीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।