पटना के दीघा में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धुआं देख मचा अफरा-तफरी का माहौल

PATNA : खबर राजधानी पटना से है। जहां रविवार की दोपहर एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मामला दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोयला स्कूल के सामने नामी रेस्टोरेंट ‘ड्राई एन फ्राई’ में दोपहर को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चंद मिनटों में रेस्टोरेंट के ऊपरी भाग का झोपड़ीनुमा डेकोरेशन जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद जब फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला है। ना ही अब तक फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची है। वहीं आग के लगने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाने की प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर अगर कोई व्यक्ति प्रशासन को फोन करता है तो फोन का जवाब क्यों नहीं दिया जाता है?