Breaking Newsछपरादेशपटनाबिहार

सारण में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल; जांच में जुटी पुलिस

सारण :- सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के नवादा पंचायत के ब्राहिमपुर नहर के पास पेड़ से युवक का शव लटका मिला। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का शव लाल छितदार गमछे के बने फंदे में लटका पाया गया था। वही घटनास्थल से शव के पास साइकिल और पॉकेट से मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्याछ अनुसंधान आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों कि सूचना पर इस घटना कि पहुंच शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। मृतक के पाकेट से मिले मोबाइल फोन मिला है।

वही, मृतक युवक की पहचान खैरनपुर गांव निवासी जयकिशुन राम का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बाजार पर भूजा खाने गया था उसके बाद पता नहीं चल पाया की वो कहा है। वहीं रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा सुचना मिली की उसकी मौत हो गई है। मृतक अविवाहित हैं और उसको तीन भाई और दो बहन हैं। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *