Uncategorized

अरवल में 70 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक व स्कॉर्पियो समेत 8 शराब तस्कर गिरफ्तार

अरवल :- अरवल जिले की पुलिस के द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। उसी दरमियान मेहंदिया थाने की पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है और 545 कार्टून विदेशी शराब सहित ट्रक, स्कॉर्पियो समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि मद्यनिषेध इकाई, पटना के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो जिसका वाहन न0 BR01PF-6184 की अगुवाई में विदेशी शराब की बड़ी खेप औरंगाबाद की ओर से पटना लाई जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उमैराबाद के समीप स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों के निशानदेही पर औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक जो HR55AA- 7512 को एन एच 139 मेहंदिया थाना के मुख्य द्वार के समीप प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश राम और अन्य सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया।

वही, जब वाहन की तलाशी ली गयी तो गिनती के उपरांत ट्रक से 545 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। दोनों वाहनो को भी जप्त कर लिया गया और उसमें चालक एवं सवार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद एक बड़ी खुलासा सामने आई और उनके निशानदेही पर टीम गठित कर शराब माफिया मानव शर्मा उम्र 27 वर्ष, पिता- कृष्णा कु० शर्मा, ग्राम जडुआ, थाना-गंगा ब्रिज, जिला- वैशाली को हाजीपुर, वैशाली से गिरफ्तार किया गया। और कुल 8 लोगों को इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने के उपरांत मध निषेध अधिनियम के तहत सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 545 कार्टून विदेशी शराब समेत एक स्कॉर्पियो, एक ट्रक, 9 स्मार्टफोन 21930 रूपये नगद और दो सोना का चेन भी बरामद हुई है।

अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा बताया गया कि 1 हफ्ते के अंदर शराब के विरुद्ध ये तीसरी कार्रवाई है जो अरवल सदर थाना, कलेर थाना और मेहंदिया थाना मिलाकर लगभग 850 कार्टून अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप समेत दो ट्रक एक पिकअप , एक स्कॉर्पियो और तो और 21930 रुपए नगद और दो सोने का चेन बरामद किया है और कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया और लगभग एक करोड़ रुपए के शराब जप्त कार शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है ये अरवल पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *