Uncategorized

पटना में स्कूल बस और पिकअप में सीधी टक्कर, आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल

PATNA : खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां गौरीचक थाना के पावर ग्रिड के पास स्कूली बस और पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली बस में सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को स्कूल भेज दिया गया है

दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के सत्यम पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार को स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में पावर ग्रिड के नजदीक तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने और नियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक जोरदार आवाज के साथ गाड़ी सड़क के किनारे रुक गई। स्कूली बस में सवार छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिससे बस के अंदर सवार छात्र घायल हो गए। गनीमत रही की स्थानीय लोग तुरंत ही मौके पर आ गये और सभी को बस से बाहर निकाला।

वही, स्थानीय लोगों ने ऑटो की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को पास के ही निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद तुरंत सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के लिए रवाना किया गया। गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हल्की चोट लगी है अब सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *