ठहरिए जड़ा ब्रांडेड के नाम पर ठगी के शिकार तो नही हो रहे आप, इसका खुलासा कर दिया पटना पुलिस ने …
ठहरिए जड़ा ब्रांडेड के नाम पर ठगी के शिकार तो नही हो रहे आप इसका खुलासा कर दिया पटना पुलिस ने…
पटना :- अगर आप रेडीमेड कपड़ाें की खरीदारी में सावधान नहीं रहे तो ठगी के शिकार हो जाएंगे। पटना में ब्रांडेड के नाम पर बड़ा धोखा चल रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर सस्ते कपड़ों के लिए भी मोटी रकम वसूली जा रही है। इसका खुलासा पटना तब हुआ जब कोलकाता के एक कंपनी को जिसका नाम आल वेस डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी को बीते दो महीनों से मिल रही थी इसकी सूचना की जानकारी लेने कोलकाता की टीम पटना पहुची सूचना सत्यपित होते ही कंपनी के अधिकारियों द्वारा पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को दी गई एसएसपी ने थाना बायपास को इसकी जानकारी दी गई सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष प्रभार अमित कुमार ओर कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त करवाई में छापेमारी की गई और ब्रांडेड के नाम पर चल रहे गोरखधंधा का पटना पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया