Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजन
रामधनी भगत डिग्री कॉलेज मे नए सत्र के लिए नामांकन प्रारम्भ.
संग्रामपुर के रामधनी भगत डिग्री कॉलेज मे बीए सभी विषय एवम कॉमर्स सभी विषयों मे नामांकन प्रारम्भ हो गया है। प्रत्येक विषय मे सीट सीमित है। महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक भगत ने बताया कि जितनी जल्दी हो विद्यार्थी मूँगेर विश्वविद्यालय के पोर्टल के मध्यम से नामांकन करा लें। महाविद्यालय मे सभी विषयों के प्रोफेसर पढ़ाई के लिए मौजूद है। वही महाविद्यालय के अध्यक्ष शम्भू भगत तथा सचिव मनोज भगत ने बताया कि विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से राजिस्ट्रेशन करा ले और कोई भी दिक्कत हो तो कॉलेज के दूरभाष संख्या 9162256764 पर सम्पर्क कर सहायता ले। उन्होंने नामांकन प्रारम्भ होने की जानकारी मीडिया को देते हुए खुशी व्यक्त की। नामांकन प्रारम्भ की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों मे खुशी का माहौल हो गया।
कुणाल भगत