बिल्डर ने ठगा सैकड़ो बैंककर्मी को अब न्याय की गुहार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।।
पटना :- एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी ताजा मामला राजधानी पटना के आशीर्वाद इन्जिकोन प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के एस के पूरी थाना क्षेत्र स्थित कार्यालय का है जहाँ बीते रविवार को आधा दर्जन पीड़ित पहुंचे आरोप है की बिल्डर के कार्यालय में मौजूद कर्मियों द्वारा मारपीट किया गया वही जान से मरने की धमकी देकर जाने को कहा गया है दरअसल पीड़ितोंने आरोप लगाया है की लगभग ढाई सौ से अधिक बैंक कामरियों ने आशीर्वाद इन्जिकन प्राइवेट कंपनी में अपना रूपये निवेश किया है जिसके एवज में बिल्डर अजय सिंह द्वारा एक एक फ्लैट देने की बात कही गई थी पीड़ित की माने तो आशीर्वाद इन जुकाम प्राइवेट लिमिटेड के एग्रीमेंट कार विगत 5 वर्षों में प्रोजेक्ट पूरा होने पर निवेशकों को एक एक फ्लैट देने का एग्रीमेंट किया गया था वही आप फिर तो काम उनका हक नहीं दिया जा रहा है रितु ने बिल्डर के खिलाफ लगभग 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप बैंक कर्मियों ने लगाया है !iइस ठगी के बाद पीड़ित बैंक कर्मी पटना वरिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय लिखित देने पहुंचे।।