पटना में मटन प्रेमियों का इंतजार खत्म, ग्राहोका के लिए खुला दीघा में राज चंपारण मीट हाउस।।
पटना :- अगर आप नॉनवेज हैं और पटना के दीघा इलाके में चंपारण मीट हाउस के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उनका पसंदीदा और प्रसिद्ध राज चंपारण मीट हाउस ग्राहकों की सेवा के लिए रविवार से खुल गया। अच्छी बात ये है कि कोरोना संकट में रेस्टोरेंट में कोविड-19 के बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तय सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा था और अब भी कोरोना पूरी तरह खत्म नही है इसके लिए भी कोविंद 19 के देख रेख में ही इस रेस्टुरेंट में नियम को अब भी पालन किया जा रहा है।राज चम्पारण मिट हाउस का उदघाटन आज पटना मेयर सीता साहू सहित डिप्टी मेयर रजनी देवी , समाज सेवक पप्पू राय , वार्ड नंबर एक के पार्षद छठिया देवी सहित पार्षद एव समाज सेवक पार्षद पति पप्पू माझी सहित सभी गण्यमान लोग मौजूद होकर राज चम्पारण मिट हाउस का भव्य उद्धाटन हुआ यहां टेबल पर ग्राहकों के बैठने से पहले टेबल को पूरी तरह से सैनिइज किया जा रहा है। इसके बाद ही दूसरे ग्राहक को बैठने दिया जाता है। इतना ही नहीं, यहां टेबलों के बीच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।होटल संचालक ने कहा कि टेबल के बीच सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। टेबल पर आधुनिक तकनीक का ग्लास लगाया गया है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपैरेंट पर्दा लगाया गया है।ग्राहकों से अपील किया कि ग्राहक चाहें तो उनके होटल से जोमैटो और स्विगी द्वारा खाने को घर मंगवा सकते हैं। इस मौके पर राज चंपारण दीघा के होटल पार्टनर ने कहा कि राज चंपारण मीट हाउस हमेशा से अपने ग्राहकों का ध्यान रखता आया है। ओर दीघा वाशियो के लिए खुशखबरी यह है कि दीघा छोर दूर दराज जाकर चम्पारण मिट का आनंद लेते थे और जब घर बैठे दीघा वाशियो को घर बैठे ही घर का दीघा के माटी में बने देहाती मटन का स्वाद दीघा में ही मिल जाएगा और होम डिलवरी को देखते हुए घर बैठे ऑडर कर राज चम्पारण मटन का स्वाद ले पाएंगे।।