Breaking Newsपटनाबिहार
पटना: पिता द्वारा दिए गए जमीन पर अपार्टमेंट निर्माण में फ्लैटों के एग्रीमेंट को लेकर हुआ है विवाद व मारपीट ,मामला पहुंचा थाना


पटना :- जमीनी विवाद मामला पहुचा थाना पिता द्वारा दिए गए जमीन पर अपार्टमेंट निर्माण में फ्लैटों के एग्रीमेंट को लेकर हुआ है विवाद
6 फ्लैटों के करार नामा पर हुआ था अग्रीमेंट ,अब बहन रेशमाँ रामास्वामी के वकील रंजन शर्मा पर पीछे से फैल्ट कब्जा करने का लगाया आरोप, दोनों पक्ष पहुंचे थाना ,पुलिस से लगा रहे है गुहार ,दोनों पक्ष ने थाने में दिया लिखित आवेदन पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी ,,
बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को सभी थानों में जमीनी विवाद को निबटाने के आदेश दिए है जिससे थानों में शनिवार को ऐसे मामलो पर करवाई पुलिस करती नजर आती है ताजा मामला पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के ,,,,,,