Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
मोतिहारी पुलिस ने शिक्षक राम दिनेश सहनी हत्या/आरटीआई कार्यकर्ता हत्या/सोनू सिंह हत्या तथा कई लूट-डकैती कांडों में फरार अपराधियों शूटरों की गिरफ्तारी एवं 22 कांडों का उद्भेदन
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से•के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने हालिया घटित शिक्षक राम विनय सहनी, आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल, सोनू सिंह की हत्याओं में फरार कुख्यात बालेश्वर साहनी एवं विवेक सिंह के साथ आधा दर्जन अपराधियों/शूटरों की गिरफ्तारी कर कुल 22 कांडों का सफल उद्भेदन किया है।
इस बड़ी सफलता में 06 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इन अपराधियों पर चिरैया, मुफस्सिल, हरसिद्धि, पताही, पिपराकोठी, आदि थानों में कई कुख्यात अपराध दर्ज थे।
इन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही 02 पिस्टल, 06 गोली, 01 किलोग्राम मादक पदार्थ इत्यादि भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस वृहद सफलता के लिए बधाईयाँ देते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।