देशपटनाबिहारराजनीति

BJP का नीतीश पर तंज: अपने दम पर CM नहीं बन सके; वह नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं

पटना :- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा की अपने बलबूते तो आज तक नीतीश कुमार कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, अब देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के दिल्ली जाने और वहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश बिहार की बर्बादी का संकल्प पूरा कर चुके हैं। अब वे बिहार की बर्बादी से लोगों को अवगत कराने जा रहे है। वही नीतीश कुमार अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान वह आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस से अपना अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए दबाव बना रहे थे।कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से नीतीश कुमार को मिलने के लिए बुलावा आया है।

उन्होंने कहा नीतीश दिल्ली जा रहे हैं क्योंकि बिहार के अपराध और भ्रष्टाचार का संदेश देश भर में देने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो वैसे नेता हैं जो अपने बलबूते बिहार में सरकार नहीं बना पाए वो देश सम्भलने चले हैं। नीतीश अपने गृह जिले में हिंसा को समाप्त नही करा पाए तो ऐसे में वे देश को क्या बचाएंगे। विजय सिन्हा ने इस दौरान तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का चोला पहन कर जो खेल खेल रहे है उनको पूरा देश देखेगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के खिलाफ चुनाव जीतकर आये आज कांग्रेस के साथ हैं। इनके द्वारा किया गया प्रयास सफल नही होगा। अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव में देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तेजस्वी के बीजेपी पर हिंसा कराने के आरोप पर विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आपके पास सबूत है तो करवाई करें। तेजस्वी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। राज्य में अनुदान देकर फर्जी मदरसे चलाते हैं। सरकार इसकी जांच कराए तो सही बात साबित होगा। साथ ही सासाराम और बिहारशरीफ हिंसा अमले की सरकार जांच कराए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *