दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के पहलवानों ने दिखाया दम
तारापुर(मुंगेर) :- मंगलवार को वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी के मौके पर पिछले 70 वर्षों से होते आ रहे अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय राघोपुर खरवा मैदान पर किया गया। इस प्रतियोगिता में जमुई मुंगेर बांका भागलपुर एवं लखीसराय सहित उत्तर प्रदेश एवं पड़ोसी देश नेपाल से आए। कई पहलवानों ने कुश्ती के दौरान अपना अपना बेहतर दांवपेच दिखाया। गौरतलब है कि काफी हर्षोल्लास के साथ शुरू कराए गए प्रतियोगिता में पहले दिन भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता को अखाड़ा समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया शशि कुमार सुमन की ओर से लंगोट एवं गले में पहनने के लिए चांदी का मेडल एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
वही, दंगल प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती का कलाबाजी दिखाई। प्रथम दिन के विजेता पहलवान मिथिलेश गोसाईदासपुर भागलपुर एवं उप विजेता पहलवान शहाबुद्दीन देवरिया उत्तर प्रदेश रहे। गोसाई दासपुर भागलपुर बनारस पहलवान ने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर शानदार जीत हासिल की, प्रथम दिन के दंगल में ललन पहलवान अफजलनगर खुदिया भूपेंद्र थापा नेपाल पंकज बक्सर मुकेश गाजीपुर उत्तर प्रदेश ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में अखाड़ा समिति के लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अखाड़ा का उद्घाटन संरक्षक शशि कुमार सुमन ने किया। संगरक्षक सुमन ने कमेटी द्वारा आयोजित दंगल कार्यक्रम की सराहना किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मंटू यादव आयोजक मंडली के सदस्य पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार सरपंच लक्ष्मण यादव सखीचन यादव नीतीश कुमार निराला सुभाष यादव ऐस बोला कृषि समन्वयक विजय यादव सहित हजारों से अधिक लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का घंटों आनंद उठाया।