पटना में 4 साल पहले गायब नाबालिग युवती बरामद, पुलिस ने 2 साल के बच्चे के साथ किया बरामद
पटना :- चार साल से गायब नाबालिक युवती को पटना पुलिस ने बरामद किया है मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती बीते वर्ष 2018 में प्रेम प्रसंग में मिठाई दूकान के कर्मी के साथ फरार हुई थी जिसको चार साल बाद कदमकुआं थाना की पुलिस ने मंदिरी इलाके से बरामद किया है। बरामद युवती की गोद में पुलिस ने एक 3 साल का बच्चे को भी बरामद किया है ।
दरअसल, प्रेम के चक्कर में पड़ कर युक्ति एक मिठाई दुकान में काम करने वाले नवीन यादव नाम के युवक के साथ शादी कर मंदिरी इलाके में किराये के मकान में रह रही थी मिली जानकारी के अनुसार युवक नविन यादव जहानाबाद के कड़ौना का रहने वाला जो पहले से शादीशुदा है और उसे तीन बच्चे पहली पत्नी से है वहीं धोखे से आरोपी युवक नविन यादव ने नाबालिग को प्रेम के झांसे में लिया और उससे शादी रचा किराये के मकान लेकर मंदिरी इलाके में दोनों साथ रहने लगा ,जहाँ डेढ़ साल पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, नाबालिग युवती अब 20 वर्ष की है, एक साल से धोखेबाज पति नविन यादव के अचानक फरार होने के बाद अकेली लोक लाज से जीवन यापन बच्ची सहित अपना कर रही थी।
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदम कुआं एएसआई पूनम कुमारी बताती है कि पुलिस ने 4 साल पहले अपने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग युवती को मंदिर इलाके से बरामद कर लिया है। जिस लड़के के साथ नाबालिग ने घर से भागकर शादी की थी वह पूर्व से शादीशुदा था। उसका एक बच्चा भी है । प्रेमी के छोड़े जाने के बाद युवती पिछले 1 साल से अपना और अपने बच्चे का खर्च अपने दम पर उठा रही है। फिलहाल बरामद की गई युवती के 164 के बयान को कलमबद्ध करवाने की करवाई शुरू कर दी गई है।