पटना में मिनी ट्रक के तहखाने से 5 लाख की शराब बरामद, धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
PATNA : बिहार में लगातार शराबबंदी कानून को लागू कराए जाने को लेकर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उसी दरमियान धनरुआ में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक के तहखाने में छिपाकर ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद हुई है। जब्त की गई शराब में ब्रांडेड दारू है। उत्पाद विभाग की स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर डिलिवरी से पहले ही पूरा खुलासा कर दिया।
वही, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़ा गया धंधेवाज मधुबनी के खजौली थाना स्थित छपराही गांव का रहने वाला सीताराम यादव का पुत्र संजय कुमार यादव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत से शराब लोड़ कर मधुबनी लेकर जा रहा था। पुलिस को उसने बताया कि सोनीपत के पेलूदा नाम के ब्यक्ति से पूर्व से परिचित है और शराब के लिये उससे फोन पर ही बात कर सबकुछ सेट हो जाता था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज बीते वर्ष सितंबर माह में मधुबनी के खजौली पुलिस द्वारा भी एक ट्रक शराब के साथ पकड़ा गया था। उसमें वह जेल भी गया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि इस धंधे में काफी वर्षों से लगा हुआ है। पिकअप से 1068 बोतल शराब बरामद की गई है। जो 368 लीटर है और इसकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रूपये बतायी जा रही है।