बिहार से इस बार आएगा चौंकाने वाला रिजल्ट- तेजस्वी यादव।
तेजस्वी ने महंगाई व बेरोजगारी खत्म करने की बात की ।
राजीव रंजन की रिपोर्ट-
चांदन,
लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। एक ओर जहां देश के 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ। वहीं दूसरी ओर नेताओं के द्वारा बाकी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बांका पहुंचे जहाँ चांदन प्रखंड क्षेत्र के भैरोगंज उच्च विद्यालय के मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहाँ तेजस्वी यादव की भाषण सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची ,कार्यकर्ता और जनता ने बदलाव को लेकर खूब नारे लगाए। तेजस्वी के कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश साहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश यादव ने सबसे पहले भीड़ को संबोधित करते हुए जनता से इस बार लालटेन छाप पर वोट देने की भी अपील की।
उसके बाद जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाषण में कहा हमने बिहार के युवा को नौकरी देना शुरू ही किया था जो भाजपा को ठीक नहीं लगा और चाचा नीतीश पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार में बेरोजगारी कैसे खत्म हो, महंगाई कैसे कम हो, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहला काम बेरोजगारी को दूर करते हुए महंगाई और बिजली दरों में कमी के साथ पुरानी पेंशन योजना शुरू करने का करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार डरा कर देश चलाना चाहती है। भाजपा ईडी,सीबीआई का डर दिखाकर सरकार चला रही है। हमारी सरकार बनी तो फिर नौकरी की भरमार होगी, महिलाओं को भी सम्मान मिलेगा।