क्रिकेट
Trending
Video: भारतीय क्रिकेट का ‘ग्लैमर ब्वॉय’ जिसे लड़की ने Live मैच में किया ‘किस’
भारतीय क्रिकेट का 'ग्लैमर ब्वॉय' जिसे लड़की ने Live मैच में किया 'किस'
अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig) जिन्हें 60 के दशक में लाइव मैच के दौरान ही एक लड़की द्वारा किस्स (KISS) मिली थी। तब वे पहले क्रिकेटर थे जिनके साथ ऐसी घटना घटी। अब्बास को भारतीय क्रिकेट का सबसे हैंडसम क्रिकेटर माना गया है। जब वो मैदान पर उतरते थे तो लड़कियां उन्हें देख होश खो बैठती थीं।
‘Baby एबी’ की गर्लफ्रेंड है काफी खूबसूरत, जानें U19 Star ‘Dewald Brevis’ के बारे में- Video
यही कारण है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘ग्लैमर ब्वॉय’ कहा जाता था। भारतीय टीम 1960 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी, उसी टेस्टमैच के दौरान यह घटना घटी थी। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ब्रजेश पटेल को भी लड़की ने लाइव मैच में किस किया था.