Breaking Newsपटनाबिहार
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी करने पहुंची।
पटना : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी करने पहुंची…. ये छापेमारी फुलवारीशरीफ के आनंदमयी कॉलोनी में चल रही है….. दरअसल आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने मोतिहारी में पदस्थापित रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के यहाँ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी करने पहुंची….. बृज बिहारी शरण मूल रुप से गया के रहने वाले है….. बृज बिहारी शरण के अन्य ठिकानो में एक साथ छापेमारी चल रही है…… स्थानीय लोगों की माने तो बृज बिहारी के इस आलीशान मकान अभी भी निर्माणाधीन ही है….