
पूर्व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव के निधन पर राजद नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है- एजाज़ अहमद
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी एवं पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में पूर्व विधान पार्षद सह समाजवादी नेता शिवप्रसन्न यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। ये समाजवादी विचारधारा के एक मजबूत स्तंभ थे इन्होंने हमेशा शोषित वंचितों के उत्थान की लड़ाई लड़ी।
नेताओं ने दुख की घड़ी में परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि ईश्वर परिवार को दुख सहने का धैर्य प्रदान करे।