जय मां विषहरी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन.


जितेंद्र पाठक, टेटियाबम्बर।
जगन्नाथ हाई स्कूल टेटियाबंबर के खेल मैदान में जय मां विषहरी क्रिकेट क्लब टेटिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन टेटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह और पंचायत की सरपंच सविता सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया । इस अवसर पर बोलते हुए मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल हमें एक दूसरे से सद्भाव की भावना को सिखाती है , खेल में कोई जात पात भेदभाव नहीं होता है। इस अवसर पर बोलते हुए सरपंच सविता सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है । उद्घाटन मैच जागृति क्रिकेट क्लब माल पोकरी एवं क्रिकेट क्लब इटवाडीह रामपुर के बीच खेला गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह सरपंच सविता सिंह शिक्षक उमाशंकर सिंह टुकू सिंह रोहित कुमार करण कुमार रुस्तम कुमार सूरज कुमार अनमोल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका में शत्रुघ्न कुमार और प्रभाकर कुमार ने अच्छा भूमिका अदा किया।