Breaking Newsदेशपटनाबिहार

तारापुर में ट्रक-बाइक टक्कर से बांका के दो युवको की मौत

तारापुर मुंगेर

तारापुर सुल्तानगंज एसएस बाइक पर उर्दू चौक के समीप बुधवार की देर रात्रि करीब 9:00 बजे ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बांका जिला के महमदा रजौन गांव निवासी दीनदयाल चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। दुर्घटना का शिकार बाइक सवार तीनों घायल को स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया। जहां ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि मधुबन खेसर बांका के रहने वाले मंटू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र विशेश्वर चौधरी की मौत इलाज के दरमियान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों घायल को नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दे कर दिया गया। वही भूमि हारा गांव के रोहित चौधरी को डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताते हुए उसका इलाज किया जा रहा है। रात्रि 9:00 बजे के करीब खड़कपुर रायपुरा से मोटरसाइकिल पर सवार हो रजौन थाना क्षेत्र के महमदा गांव के विकास कुमार और मधुबन खेसर के विशेश्वर चौधरी भूमिहार आके रोहित चौधरी बरात जा रहे थे तारापुर के उर्दू चौक के समीप सामने से आ रही गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई।


ज्ञात हो कि SH-22 पर आए दिन बराबर ऐसी घटनाएं घट रही है। यूं कहे तो संध्या 7:00 बजे के बाद तारापुर में sh-22 पर मौतें दौड़ती है।

शशि कुमार सुमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *