तारापुर में बहुत दिनों बाद उत्तर प्रदेश के बनारस एवं खगड़िया के पहलवानो ने किया दंगल। देखे फोटो।
– अफजलनगर दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम
- दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में कई जिलों के पहलवान ले रहे भाग
– 65 वर्षों से होते आ रहा है दंगल प्रतियोगिता - कोरोना संक्रमण के कारण 2 साल बाद हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ दंगल प्रतियोगिता
- पूर्व मुखिया सरपंच एवं पैक्स अध्यक्ष ने किया कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
तारापुर मुंगेर
21 अप्रैल 2022
गुरुवार को वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी के मौके पर पिछले 65 वर्षों से होते आ रहे अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय राघोपुर खरवा मैदान पर किया गया । इस प्रतियोगिता में जमुई मुंगेर बांका भागलपुर एवं लखीसराय, खगड़िया जिला से आए पहलवानों ने कुश्ती का अपना अपना बेहतर दांवपेच दिखाया । गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद काफी हर्षोल्लास के साथ शुरू कराए गए प्रतियोगिता में पहले दिन भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता को अखाड़ा समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया शशी कुमार सुमन की ओर से लंगोट एवं गले में पहनने के लिए चांदी का मेडल एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। दंगल प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती का कलाबाजी दिखाई । खगड़िया के जावेद पहलवान उत्तर प्रदेश बनारस के अजय पहलवानों ने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर शानदार जीत हासिल की । प्रथम दिन की प्रतियोगिता में खगड़िया के जावेद विजेता एवं उत्तर प्रदेश बनारस के अजय पहलवान उपविजेता रहे। प्रथम दिन के दंगल में राकेश ललन एवं कौशल पहलवान अफजलनगर खुदिया ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में अखाड़ा समिति के लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । इसके पूर्व अखाड़ा का उद्घाटन संरक्षक शशि कुमार सुमन ,सरपंच लक्ष्मण यादव पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने सामूहिक रूप से किया। संगरक्षक श्री सुमन ने कमेटी द्वारा आयोजित दंगल कार्यक्रम की सराहना किया। इस मौके पर आयोजक मंडली के सदस्य सखीचन यादव, देवकी यादव ,बटोरन यादव ,अरविंद कुमार ,सिकंदर यादव ,सत्येंद्र पहलवान, प्रवीण कुमार ,लालमणि यादव सहित हजारों लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का घंटों आनंद उठाया ।
शशि कुमार सुमन