PATNA : पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के HDFC बैंक के सटे 14 नम्बर रोड की ओर जाने वाली गली में पुलिस को देखकर संदिग्ध हालत में भागते हुए, पुलिस साईबर ठग के रूप में सत्यापित हुए । उनके पास से साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित आपत्तिजनक समान बरामद हुए। उन दोनों से गहन पूछताछ के पश्चात् अनुसंधान के क्रम में उनके गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के पास से बरामद साईबर ठगी हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मोबाईल फोन, लौपटॉप और कई दस्तावेज में संचित आँकड़ों में प्रतिदिन लाखों के लेन-देन के डाटा संचित पाये गये।
गहन पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वे लोग धोनी फाइनेन्स के नाम पर ( जिसमें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के फोटो का लोगों फर्जी तरीके से लगा होता है) मोबाईल फोन / लौपटॉप और इन्टरनेट के माध्यम से देश के विभिन्न प्रान्तों के विभिन्न शहरों के लोगों का नाम पता मोबाईल नम्बर, ईमेल आई डी आदि प्राप्त कर उन्हें तरह-तरह के लोन यथा. पर्सनल लोन, होम लोन, इन्स्टेन्ट लोन, विजनस लोन आदि बेहद आसान शर्तों पर बैठे-बैठे लेने के लिए मैसेज / मेल / वाटसेप मैसेज / कॉल के द्वारा फँसाते हैं तथा लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फिस, इन्श्योरेन्स, जी०एस०टी० आदि के नाम पर पैसे ठग कर अपने एकाउण्ट में मंगवाते है। उसके बाद लोन देने के बदले वे लोग अपना सीम कार्ड बदल लेते हैं और उन्हे कभी लोन नहीं मिलता है। वे लोग ठगी के पैसे जिन खातों में मंगाते हैं वे खाते फर्जी होते है तथा जिनके डेविट कार्ड काफी एमएम ऊँची दाम पर साईबर ठगी के लिए फर्जी तरीके से खुलवाये गये बैंक एकाउण्ट तथा उनका डेविट कार्ड बेचने का धंधा करने वाले गिरोह से खरीदते हैं।
वे लोग ठगी के लिए सीम कार्ड उँची कीमत पर फर्जी तरीके से सीम कार्ड हासिल कर साईबर ठगी के लिए उपलब्ध कराने वाले गिरोह से खरीदते हैं। उनलोगों ने खेमनीचक में एक मकान में दो फ्लैट लेकर अपना साईबर ठगी का फर्जी ऑफिस गुप्त रूप से खोल रखा था। उन्होने ने बताया कि इन्हीं दोनों फ्लैट में बन्द कमरों से वे लोग कॉल कर या अन्य माध्यम से ग्राहकों को फँसाने का कार्य करते हैं। सभी का काम बटा हुआ है, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है