भागलपुर: खेत में युवक को अपराधियों ने जिंदा जलाया, दोस्त के साथ घर से निकला था

भागलपुर :- भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के डीसनरी गांव के समिप एक खेत में अपराधियों ने एक युवक को जिंदा जला दिया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानगंज के ही जिछो पोखर आदर्श नगर का रहने वाला गोपाल कुमार के रूप में हुई। गोपाल कुमार गैस वेंडर था। अपने मित्र खाजा के साथ निकला था। लेकिन घर वापस नहीं आने पर बड़ा भाई गोविंद कुमार खोजने के लिए निकला तो पता चला कि खेत में एक युवक की लाश पड़ी है। पहचान करने पर उसका भाई गोपाल कुमार था
वही,मामले को लेकर मृतक गोपाल कुमार के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया कि हमारा भाई गोपाल कुमार अपने दोस्त खाजा के साथ रविवार को घर से निकला था। लेकिन घर वापस नहीं पहुंचने पर हमलोग खोजने के लिए निकले। ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को जला हुआ देखा तो सूचना दी आए तो देखे मेरा भाई गोपाल कुमार को जिंदा जलाकर मार दिया है। भाई ने हत्या की आशंका गोपाल के मित्र खाजा पर जताई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुल्तानगंज थाना पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।