Breaking Newsदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार
मोतिहारी में पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में लगी आग, धू-धूकर जला ट्रक; मौके पर मची अफरा तफरी
मोतिहारी :- मोतिहारी में आज भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। जहाँ पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है की पेट्रोल पंप से महज 50 मीटर की दूरी पर ट्रक में आग लग गयी। जिससे पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मियों में भी हडकम्प मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना घटी। उस समय ट्रक का ड्राईवर ट्रक में ही सो रहा था।
लेकिन पार्किंग गार्ड के तत्परता से ट्रक में सो रहे ड्राइवर की जान बच गयी। वहीँ घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना रक्सौल के गम्हरिया स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास की है। दिल्ली से रेशम लोड कर रक्सौल के रास्ते नेपाल जा रहा था।