पटना :- पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास की है। जहां पर खेमनीचक से होते हुए एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बहुत ही तेजी के साथ पूर्व की दिशा की ओर जा रही थी। इसी बीच अचानक कार ने एक ठेले में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे वाले नाले में जा गिरी। हालाँकि इस कार में 4 लोग सवार थे जो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। लेकिन उन चारों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है जो किसी निजी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है।
फिलहाल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को लोगों के माध्यम से दी जा चुकी है। वहीँ स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद वहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।