
पटना : चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्याशियों का जनता के बीच रुझान बढ़ता जा रहा है । पटना दीघा के वार्ड नंबर 22/A के वार्ड पार्षद प्रत्याशी उमेश कुमार उर्फ उमेश चौधरी ने जनता के बीच जाकर लोगों से वोट मांगा। हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे उमेश चौधरी ने साफ कहा कि जनता का विश्वास साफ देखने को मिल रहा है और हर तरफ से यही आश्वासन मिल रहा है कि इस बार हम भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब हम किसी पद पर नहीं थे तब भी लोगों के बीच हमारा वही जनादेश रहा है और इस बार अगर जनता हमें मौका देती है तो हम जनता से किए गए हर बातों को पूरा करेंगे । आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान उमेश कुमार जिंदाबाद उमेश चौधरी जिंदाबाद के नारों से पूरा दीघा का इलाका गूंज उठा।
वही स्थानीय लोगों की मानें तो उन लोगों ने साफ कहा कि हर बार जिसको वोट देकर जिताया जीतने के बाद वह नेता दोबारा हमारे बीच नहीं आता है पर उमेश कुमार ही एक ऐसा प्रत्याशी है जो चुनाव के पहले भी हमारे बीच में रहा है और चुनाव के वक्त भी हमारे बीच में है हम लोग चाहेंगे इस बार उमेश कुमार को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाएंगे।।