मोतिहारी में तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई, एक की मौत; दूसरा गंभीर रूप से घायल
मोतिहारी :- मोतिहारी में अनियंत्रित बाइक जा कर सड़क किनारे पोल से टकरा गई, बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पूछे बैठे दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के ढाका-घोड़ासहन पथ में बिसरहिया चौक के पास की है।मृतक की पहचान बिसरहिया गांव के रहने वाले अजय कुमार मुखिया के रुप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में संबंध में बताया जा रहा है कि अजय मुखिया बाइक से अपने साथी रत्न कुमार के साथ बिसरहिया चौक पर आया था।चौक से लौटने के क्रम में अजय तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकरा गई।जिस घटना में बाइक चला रहे अजय की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि पूछे बैठे रत्न गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच दोनो को इलाज के लिए ढ़ाका रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने अजय मुखिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी रत्न कुमार का इलाज चल रहा है। वही ढाका थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के शव को ढाका अस्पताल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।