पटना : जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन जख्मी, गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत

पटना :- पटना में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पर लाठीडंडे और हथियार के साथ हमला बोल दिया। इस घटना में मारपीट के दौरान महिला समेत करीब आधा दर्जन लोगो के जख्मी होने की भी जानकारी मिल रही है। वहीँ इस बवाल के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
वही,मामला पटना के नौबतपुर थाने का बताया जा रहा है जहां नवही गांव मंगलवार की सुबह नवही निवासी राम जी यादव और राम करण यादव के बीच जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 6 महीने से जमीन का विवाद चल रहा था। आज अचानक बात बढ़ गई और मामला गोलीबारी तक आ पहुंचा। मंगलवार की सुबह दोनों गुटों में कहासुनी हो गयी और बाद में मारपीट और पथराव के बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई। मारपीट के दौरान एक महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम है। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।