बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आंतक: कुत्तों ने महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला, एक माह में तीसरी घटना
बेगूसराय :- बेगूसरासय में कुत्ते आदमखोर बन गए हैं. एक महीने में तीन महिलाओं को नोंच-नोंचकर मार डाला. जिले के तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित बहियार में कुत्तों के झुंड ने अकेले खेत जा रही एक महिला पर हमला कर दिया. नोंच-नोंचकर उसे अधमरा कर दिया. जैसे ही लोगों को पता चला कि कुत्ते एक महिला को नोंचकर खा रहे हैं, आसपास काम करने वाले मजदूर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. महिला की पहचान महेशपुर वार्ड दो निवासी विनय पासवान उर्फ मोंछू पासवान की 40 वर्षीया पत्नी विमला देवी के रूप में हुई. जानकारी मिलने पर महिला के परिजन पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वही, मृतका के देवर सह सरपंच प्रतिनिधि लाली पासवान ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बजे भाभी विमला देवी खेती के काम से महेशपुर गांव स्थित गरैय चौर गई थी. अकेला पाकर कुत्तों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. कुत्तों के झुंड ने घेर कर नोंचना शुरू कर दिया. कुत्तों ने उनके एक हाथ का मांस नोंच खाया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, लोग पहुंचे और कुत्तों को भगाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.
कुत्तों का आतंक बेगूसराय के बछवाड़ा में ज्यादा बढ़ा हुआ है. आसपास के भगवानपुर, छौड़ाही समेत अन्य प्रखंड क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं. मगर प्रशासन को इसकी चिंता ही नहीं है. लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है. यहां आदमखोर कुत्ते राह चलती किसी भी अकेली महिला को अपना शिकार बना रहे हैं।