खगड़िया में तेज रफ्तार ट्रक ने दो किशोर को मारी टक्कर, एक किशोर की मौत, दूसरा गंभीर

खगड़िया :- खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पितौंझिया ढाला के पास एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए दो किशोर में से एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों में मातम फैल गया। मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया गांव निवासी नरेश यादव के 16 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है, जबकि हादसे में घायल किशोर की पहचान उसी गांव के रहने वाले पिंकू यादव के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है, जो इलाजरत है।
बताया जा रहा है कि मृतक किशोर पीएम हाई स्कूल शिरनियां में दसवीं कक्षा का छात्र था। उसके मौत के बाद सोमवार की देर रात शव को घर लाया गया, तो परिजनों की चीख पुकार मच गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों किशोर सोमवार को स्कूल छोड़ साइकिल से रेलवे बांध की तरफ बैर खाने निकला था। इसी दौरान एनएच- 31 पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही,स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में दोनों घायल किशोर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन सदर अस्पताल ले गए तो वहां से भी गुलशन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया, जिसके बाद बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में में इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद सदर अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।