शानदार मुकाबले में रामधानी भगत डिग्री कॉलेज ने किया मालचक को 13 रनो से पराजित।
विश्वजीत कुमार बने मैन ऑफ द मैच
कुणाल भगत की रिपोर्ट –
आरडीबीडी कॉलेज संग्रामपुर ने रतनपुरा प्रीमियर लीग में शानदार खेल दिखाते हुए मालचक की टीम को 13 रन से पराजित कर दिया । आयोजित 15 ओवर के खेल में आरडीबीडी कॉलेज के कप्तान सूरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , जिसमें विश्वजीत कुमार ने 33 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 57 रन की पारी खेली जिसके मदद से आरडीबी कॉलेज टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मालचक के टीम के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा । दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मालचक की टीम 135 रन पर ही ऑल आउट हो गई । पहली पारी में 57 रन की पारी खेलने वाले विश्वजीत ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया और तीन ओवर में 18 रन देखकर 2 अहम विकेट चटकाए ।
विश्वजीत कुमार को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच की खिताब से नवाजा गया ।