Breaking NewsEducationभागलपुर

नबीद ने 398 अंक लाकर मुस्लिम हाई स्कूल और ए टू कोचिंग का नाम किया रौशन ।

भागलपुर – शहवाज नगर (भागलपुर जिला) के रहने वाले छात्र नवीद मुस्लिम हाई स्कूल के छात्र हैं जिन्होंने बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा में 398 अंक लाकर विधालय और ए टू कोचिंग का नाम रौशन कर दिया । वहीं फर्स्ट डिवीजन व बेहतर अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र नवीद ने बताया कि शिक्षा के पाठशाला की पहली दहलीज से बेहतर अंक के साथ पास होने तक घर-परिवार उनके पिता- नेहाल उद्दीन शिक्षक- अरशद आलम, मो. जिशान एवं किश्वर जहां का अहम योगदान रहा।

hy

बताते चलें की A2 कोचिंग सेंटर ने 2015 से कोचिंग संस्थान पढ़ाई मे अपना सर्वोच्च स्थान बनाया हुआ है और यहाँ से प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी अच्छे नंबर लाकर रिकॉर्ड बनाते आ रहे है। वहीं विद्यार्थियों ने बताया कि यहां विज्ञान और गणित के सबसे अच्छे शिक्षक है जो हमेशा विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते रहते है और समय पर पाठ्यक्रम भी पूरा करवा देते हैं । सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नसीमा दिलकश ने भी नवीद को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *