Breaking NewsEducationबिहारमुंगेर

संग्रामपुर की बिटिया नैना कुमारी ने लहराया परचम

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में मुंगेर जिले में चौथा स्थान

राजीव रंजन की रिपोर्ट –

संग्रामपुर – रविवार को बिहार बोर्ड ने 10वीं 2024 परीक्षा का परिणाम जारी किया l जारी परिणाम में संग्रामपुर स्थित एस. बी. आर. टी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा नैना कुमारी ने मुंगेर जिला में चौथा स्थान प्राप्त कर नगर पंचायत संग्रामपुर को गौरवान्वित कर दिया l

पिता स्वo अनिल रजक की पुत्री ने कुल 500 अंकों में से 448 अंक ( 89.6 प्रतिशत ) प्राप्त कर पुरे जिले और राज्य में नगर पंचायत संग्रामपुर का नाम रौशन किया है, छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माँ रेखा देवी तथा बड़े भाई और बहन को दिया , नैना ने कहा की दस वर्ष पूर्व पिता का साया सर से उठ जाने के बावजूद उनकी माँ और भाई बहन के सहयोग से वो इस इतिहास को रचने में सफ़ल हुई हैं l वहीं छात्रा नैना ने कहा कि वो आगे भी ठीक इसी प्रकार प्रयास जारी रखेंगी और आगे इंटर में इससे भी अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयत्न करेंगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *