देशपटनाबिहार

श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाष पर्व गायघाट गुरुद्वारा में श्रधापूर्वक मनाया गया।।


पटना :- तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी द्वारा पटना की समुह संगत के सहयोग से साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाष पर्व श्रधापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह ने विषेष तौर पर हाजरी भरी।
गुरुद्वारा गायघाट में हर साल की तरह साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाष पर्व मनाने हेतु परसों रोज से श्री अखण्ड पाठ साहिब रखे गये थे जिसकी आज सम्पूर्णता हुई।

उसके पष्चात् भाई कविन्दर सिंह, भाई जोगिन्दर सिंह हजूरी रागी तख्त पटना साहिब, भाई सरबजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर के जत्थे ने संगतों को कीर्तन श्रवण करवाया। ज्ञानी दलजीत सिंह जी के द्वारा गुरु इतिहास की कथा श्रवण करवाई गई। हैड ग्रन्थी भाई दलीप सिंह ने अरदास की। इस मौके पर पटना के इलावा देष विदेष की संगत ने पहुंचकर गुरु महाराज का आर्षीवाद प्राप्त किया। तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, महाकात राय भी मौजूद रहे।

सः जगजोत सिंह सोही ने कहा गुरु ग्रन्थ साहिब केवल सिखों के ही नहीं बल्कि समुची मानवता के गुरु हैं क्यांेंकि इसमें सिख गुरु साहिबान के साथ साथ भगत कबीर जी, भगत रविदास जी, भगत धन्ना जी सहित अनेक हिन्दु मुस्लिम संत महापुरुषों की बाणी दर्ज है। गुरु गोबिन्द जी ने गुरु ग्रन्थ साहिब को गुरु का दर्जा दिया और तभी से गुरु ग्रन्थ साहिब समुचे सिख जगत के लिए जीवित गुरु है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *