देशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में मिड-डे मील खाने से 100 छात्राएं बीमार, फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर।

समस्तीपुर :- बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से समाने आ रही है जहां मिड डे मील खाने से स्कूल के 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के चाँदचौर स्थित कन्या मध्य विद्यालय का है। हालांकि अब सभी बच्चे ठीक हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। वही समस्तीपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वही, डॉक्टर पीडी शर्मा ने कहा कि कुछ बच्चों में फूड प्वाईजनिंग की समस्या थी। हालांकि अब सभी बच्चे ठीक हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। अभी बच्चों को स्क्रीनिंग के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। बच्चों को ओआरएस आदि दिया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर बच्चों ने स्कूल में एनजीओ द्वारा सप्लाई एमडीएम खाकर घर चले गए। कुछ देर बाद कुछ बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। अभिभावकों के द्वारा पूछे जाने के बाद बच्चों ने बताया कि स्कूल का खाना खाने के बाद ही उन्हें ऐसा हो रहा है। सभी बच्चे यही बात कह रहे थे। बच्चों की यह बात सुनकार सभी अभिभावक स्कूल पहुंच कर मिड डे मील की जांच करने लगे।

ग्रामीणों ने बताया कि जांच के दौरान भोजन में लाल कपड़ा में टैबलेट जैसे कुछ मिला। जब उस लाल कपड़े को खोला गया तो सभी सन्न रह गये। ग्रामीणों के अनुसार वह सल्फास था। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि अब सभी ठीक हैं। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि सल्फास की गोली नहीं थी। लाल रंग के कागज का टुकड़ा था। उन्होंने बताया कि जांच कमिटी बना कर जांच की जा रही है। जांच में जो दोषी पाए जायेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *