Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस का नया खुलासा, 7 करोड़ की जमीन के लिए हुई थी हत्या, 3 बदमाश गिरफ्तार।

पटना :-पटना का चर्चित मामला पार्षद पति निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पटना पुलिस ने कुर्की के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार लोगों में संतोष, उदय और अजय राज का नाम शामिल है। पुलिस ने क्रेटा कार भी बरामद की गई है। अजय राय पहले नीलेश मुखिया का करीबी था। जानकारी अनुसार अटलपथ पर सात एकड़ जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया है कि सात करोड़ के अटलपथ पर स्थित जमीन का रोड़ा बने और अन्य कारणों से मृतक निलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पुरे षड्यंंत्र को रच था। और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।

बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल पांच शूटरों, सुपारी देने वाले और अब इस घटना में तीन अन्य आरोपियों संतोष कुमार और उदय कुमार को दीघा थाना इलाके गिरफ्तार किया है। वहीं इन दोनों की निशानदेही पर अजय राय उर्फ विशाल को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।

बहरहाल पटना पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के लिए आरोपियों ने कुल 25 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 36 हजार कैश, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और क्रिएटा कार बरामद किया है। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के कुर्की की करवाई के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

बाइट :-एसएसपी राजीव मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *