पटना में लूट की योजना बना रहे 5 लूटेरे गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस और स्कॉर्पियो बरामद।

पटना :- राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। वहीं बढ़ते आपराधिक मामलों में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानी तलाब की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की साजिश रच रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है वही लुटेरों के पास से एक स्कॉर्पियो, हथियार, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
एसपी प्रीतम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस कांड की विस्तृत जानकारी देते हुए पत्रकारों बताते हुए कहा कि पटना- औरंगाबाद NH-139 मार्ग पर विनी विनायक पेट्रोल पंप से दक्षिण स्थित नंदलाल सिंह के होटल के पास से पांच लोग लूट की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। रानीतलाब थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए लूट की योजना बना रहे पांच लोगों को एक अवैध लोडेड पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, खोखे, मोबाइल और लूट में प्रयोग होने वाले एक स्कार्पियो नंबर BR-03PA 1803 के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
वही, गिरफ्तार लुटेरों की पहचान के रानीतलाब थानाक्षेत्र के जनपारा गांव निवासी हीरालाल चौधरी, रणधीर कुमार उर्फ करीमन, दीपक कुमार, मोहित कुमार, मोहम्मद जावेद अख्तर समेत सभी गांव जनपारा थाना रानीतलाब के रहने वाले हैं।वही, हीरालाल के पास से एक लोडेड पिस्तौल और अन्य साथियों के पास से जिंदा कई कारतूस बरामद हुआ है। नगद रुपए साथ ही कई मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही हीरालाल चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है। दुष्कर्म और भी कई मामलों में जेल जा चुका है।