संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
डॉ देवराज सुमन स्थापना प्रभारी मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान के सभागार में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थापना प्रभारी द्वारा बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा धूप दीप चढ़ाया गया।इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए स्थापना प्रभारी डॉ सुमन ने कहा कि देश की आजादी मिलने के बाद समाज को मर्यादित एवं नियम कानून के तहत चलने हेतु एक संविधान की आवश्यकता थी। जिसे बाबा साहब की अगुवाई में पूरा किया गया। डॉ सुमन ने कहा कि बाबा साहब आजादी के समय से ही समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का सामाजिक उत्थान हेतु संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की, जो आज भी पूर्ण रूप से लागू है। जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक पासवान ,जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, ब्रह्मदेव चौरसिया, राज कुमार मंडल, विनोद कुमार, रोहित मणि भूषण, मोहम्मद अकरम परवेज, रामशंकर सिंह सहित अन्य थे।