Breaking Newsदेशपटनाबिहार
तारापुर नगर पंचायत में हजारों लीटर वह रहा पानी, विभाग को नहीं है कोई सुध।
तारापुर, रमजान ऐसे पवित्र महीने में गाजीपुर के कई गांव में पानी नहीं मिल पा रहा है मगर दूसरी और पानी का इतना ज्यादा बह रहा है विभाग को नहीं है कोई ध्यान। पिछले दिनों अनुमंडल पदाधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर विभाग को इस पर अबिलंब कार्रवाई करते हुए बह रहे पानी को रोकने का आदेश दिया था मगर विभाग कोई ध्यान नहीं देने के कारण कई जगह पानी हजारों लीटर गिर रहा है वही नगर पंचायत के उत्तर तरफ इब्राहिमपुर में कई घरों में पानी नहीं मिलने के कारण एक आवेदन जिला अधिकारी को दिया गया है विभाग के द्वारा इसे जल्द ठीक कर लेने का दावा किया गया था वही जदयू के डॉक्टर पप्पू एजाज कहा अगर पानी को रोकने की व्यवस्था नहीं किया गया तो जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ उच्च पदाधिकारी को किया जाएगा शिकायत।
जितेंद्र पाठक