Breaking Newsदेशपटनाबिहार
मुंगेर में चौकीदार दफादार द्वारा मनाया गया भीमराव अंबेडकर की जयंती।
मुंगेर में प्रमंडलीय स्तर स्तर पर चौकीदार दफादार के द्वारा 113 मां जयंती मनाई गई भीमराव अंबेडकर का इस जयंती में चौकीदार दफादार के जिला संयोजक और प्रमंडलीय संयोजक संजय केसरी के साथ-साथ से दर्जनों की संख्या में चौकीदार दफादार भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई इस मौके पर तारापुर के डॉ पप्पू एजाज भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोगों अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं लेकिन उनके अच्छे बताए मार्ग से हम लोग भटक रहे हैं आज उनका प्रेम प्यार को मानना चाहिए कोई उनके लिखे सच्ची बातों को अध्ययन कर के उसके मार्गदर्शन पर चलना चाहिए आज देश में अंबेडकर के ऐसा व्यक्ति कि हर किसी को तलाश है जो उनके बताए हुए मार्ग पर चल सके चौकीदार दफादार द्वारा यह कहा गया कि हम लोग भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चलने का कोशिश करेंगे ।
जितेंद्र पाठक