बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाई गयी|
मुंगेर
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड में संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131 वें जयंती पर प्रखंड प्रमुख सुधीर दास की अध्यक्षता में झांकी निकाल सभा की गयी । झांकी में संत मेरी इंग्लिश स्कुल के बच्चों ने भीमराव अम्बेडकर की झांकी प्रस्तुत की। ,यह झांकी रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर मैदान से होते हुए संग्रामपुर बाजार अस्पताल चौक ,थाना होते हुए भीमराव अम्बेडकर चौक संग्रामपुर में बाबा भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाक बंगला स्थित दुर्गास्थान में आकर सभा में तब्दील हो गया।सभा की अध्यक्षता पुर्व प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर मांझी ने की तो वही मंच का संचालन समाजसेवी अनिल कुमार निराला ने किया सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री दास ने कहा की बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। एक महान दार्शनिक, राजनीतिज्ञ,न्यायविद,मनोविज्ञानी और समाज सुधारक होने के नाते बाबा साहेब एक बहुआयामी व्यक्ति थे। बाबा साहेब को भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।विश्व रत्न, सिम्बॉल ऑफ नॉलेज, कोलंबिया विश्वविद्यालय के 300 वर्षों के इतिहास में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र, भारत के पहले कानून मंत्री, महान अर्थशास्त्री, अधिवक्ता, ओजस्वी वक्ता, बहुजनों के मसीहा, समाज सुधारक, नारी के मुक्तिदाता, आरबीआई के संस्थापक, सविंधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष, भारतीय संविधान के शिल्पकार, हिंदु कोड बिल लिखने वाले, शिक्षा को हथियार बनाने वाले, वैज्ञानिक सोच और तथागत बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने वाले, दूरदृष्टा, मानवता के मसीहा, महान दार्शनिक, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों के मसीहा, भारतीय बहुज्ञ, राजनीतिज्ञ, आधुनिक राष्ट्र के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर थे।प्रखंड प्रमुख श्री दास ने यह भी कहा कि संविधान को खंडित करने का दौर चल रहा है,अगर ऐसे दौर में हम लोग एकत्रित नही हुए तो हम लोगों को फिर गुलामी देखनी होगी,ये लडाई हम लोगो की नही यह लडाई 85 बनाम 15 की है,ये लड़ाई कमाऊ बनाम लुटेरों की है,जो संविधान को कुचलने का काम कर रहा है उसके लिए हम सब को एक मंच पर आना होगा,आप लोगो से वादा करता हुं जो इस संविधान को जो कुचलने का काम करेगें उसके प्रतिकार में मुझे खुन बहाना पडें बागी बनना पड़े तो मैं सबसे आगे पंक्ति में खड़ा रहुंगा।इस सभा के पुर्व प्रमुख भुवनेश्वर मांझी,पुर्व मुखिया सीताराम पासवान,मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव,पवन पासवान संत मेरी इंग्लिश स्कुल के प्रधानाचार्य जिंस के एलोसियस एवं स्कुल के छात्र छात्राओं ने भी संबोधित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न लोग शामिल थे प्रमुख प्रमुख संध के जिला अध्यक्ष पिंकू मेहता,शंकर दास,सरपंच सुनील दास,नरेश दास ,अरविंद दास,नितीश कुमार,घुटुश यादव,दीपक यादव,आदि सैकड़े युवा शामिल थे।तो वही झांकी के दौरान संग्रामपुर ओम प्रकाश यादव मौजूद थे.
रोहित कुमार